जिले के खेजड़ला गांव में मंगलवार को अपने रिश्तेदारों के इंतजार में सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े 3 किशाेराें काे डंपर ने कुचल दिया। पहले उनकी बाइक का हैंडल डंपर से टकराया, इससे बाइक एक तरफ जा गिरी और डंपर उन तीनों को कुचलते हुए निकल गया। आसपास खड़े लोग उन्हें संभालने आए तब तक 2 किशोर मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। जबकि तीसरे की सांसें अस्पताल ले जाते समय उखड़ गई। इनमें से दो किशोर सगे भाई थे।
बालूराम बाइक पर खेजड़जा जा रहे थे
बिलाड़ा पुलिस थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि पीपाड़ शहर के रुणकिया में जंगलियों की ढाणी निवासी श्यामलाल पुत्र भीखाराम ने रिपोर्ट दी कि मैं और बालूराम बाइक पर खेजड़जा जा रहे थे। इस दौरान रुणकिया निवासी परमाराम (18) पुत्र नारायणराम, पिचियाक निवासी रामलाल (17) पुत्र सियाराम व उसका भाई कालूराम (14) हमारे इंतजार में खेजड़ला बस स्टैंड के नजदीक पटवार भवन के पास बाइक लेकर खड़े थे। तभी तेज गति में आ रहा एक डंपर तीनों को कुचलता हुए निकल गया। तीनों को बिलाड़ा ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकाें ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया।