पूर्व नरेश गजसिंह के 72वें जन्म दिवस पर एट होम आज

अंग्रेजी तारीख के अनुसार पूर्व नरेश गजसिंह के 72वें जन्मदिन पर सोमवार को शाम 4:30 बजे उम्मेद भवन पैलेस बारादरी में ऐट होम कार्यक्रम होगा। निजी सचिव जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि ऐट होम में शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ओर से पूर्व नरेश को शुभकामनाएं दी जाएगी।

जन्मदिन के उपलक्ष में बीजेएस आरटीओ के पास स्थित मां जगदंबा मंदिर परिसर में मां जगदंबा युवा विकास समिति के अध्यक्ष रणजीतसिंह ज्याणी के नेतृत्व में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर होगा। इसमें पूर्व नरेश मुख्य अतिथि होंगे। उम्मेद स्टेडियम के पास स्थित जेएनवीयू के प्रज्ञा निकेतन छात्रावास, मसूरिया स्थित कुष्ठ आश्रम, राजकीय कुष्ठ आश्रम, निंबा निंबड़ी, कमला नगर नेत्रहीन विकास संस्थान आदि स्थानों पर असहायों को फल व मिठाई वितरित की जाएगी। बीजेएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल में राजमाता कृष्णा कुमारी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा।